बच्चों के लिए बनाएं यह स्पेशल नाश्ता, अगर बच्चे खुश ना हो जाये तो कहना

ब्रेड टार्टलेट एक बहुत ही मशहूर पार्टी स्‍नैक है। इसे पार्टी के स्टार्ट में सर्व किया जाता टार्टलेट बनाने एक लिए ब्रेड स्‍लाइस को मसालों से भरकर फिर इसे रोस्‍ट किया जाता है। और इसे बनाना बहुत ही आसान काम है।

तो फिर चलिए बनाते हैं ब्रेड टार्टलेट रेसिपी आप भी खाएं और महमानों को भी खिलाएं और बच्चे तो इसके दीवाने होते है क्योंकि बच्चों का यह पसंदीदा नाश्ता होता है तो फिर देर किस बात की शुरू करते है बनाना।

टार्टलेट बनाने की सामग्री – bread tartlets recipe

  • ब्रेड स्‍लाइस = 15 अदद
  • स्‍वीट कॉर्न = 1/4 कप
  • मक्‍खन = चार चम्‍मच
  • फिलिंग के लिए कटी शिमला हुई मिर्च = 3/4 कप
  • हरी मिर्च = आधा चम्‍मच
  • नींबू का रस = एक चम्‍मच
  • ऑरेगेनो = एक चम्‍मच
  • टॉपिंग के लिए कसा पनीर = आधा कप
  • चिली सॉस = तीन चम्‍मच
  • तेल = एक चम्‍मच
  • नमक और काली मिर्च = स्‍वादअनुसार

विधि – how to make bread tartlets

टार्टलेट बनाने के लिए सबसे पहले हम ब्रेड स्‍लाइस के साइड के किनारे निकालकर ब्रेड को बेल कर चपटा कर देंगे। अब एक मफिन ट्रे को अच्छे से ग्रीस कर लें। और फिर ग्रीस करने के बाद इसमें ब्रेड रख दें। अब इसे 230 डिग्री पर दस मिनट के लिए बेक कर लें।

अब आप स्‍टफिंग बनाने के लिए फ्राई पैन में तेल डालकर गर्म करें के लिए रख दें अब इसमें हरी मिर्च डालें और उसके ऑरेगनो और शिमला मिर्च डालें। और फिर इसको अच्‍छे से पका लें।

गैस को बंद करने के बाद इसके ऊपर नमक, काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें। अब इसमें कसा हुआ पनीर डालकर मिलाएं।

अब बे‍क्‍ड ब्रेड में तैयार करी हुई स्‍टफिंग को भर दें और इसके ऊपर से कसा हुआ पनीर डालें और फिर इसको बेक कर लें। बेकिंग के बाद इसे गरमागर्म सर्व करें। यकीन मानियेगा यह खाने में इतने स्वादिश लगेंगे की आप खाते रह जाओगें।

Leave a Comment