एक से बढ़कर एक चिकन बनाने की 71 आसान रेसिपी Chicken Recipes in Hindi

Chicken Recipes in Hindi दोस्तों यहां पर आपको मिलेगी चिकन की बहुत सारी वैरायटी वह भी आसान रेसिपी में यह सभी चिकन की रेसिपी खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है बनाने में उतनी ही आसान है आप इन्हें अलग-अलग मौको पर, जैसे किसी त्यौहार पार्टी या फिर किसी मेहमान के आने पर ट्राई करके इनका लुत्फ़ उठा सकते हैं। हमेशा से हमारी यही कोशिश होती है की हम आपके लिए स्वाद में जबरदस्त और बनाने में आसान रेसिपीज लेकर आएं। इसीलिए हम आपके लिए चुन-चुनकर वह रेसिपीज लेकर आते है जो खाने में स्वादिष्ट और बनाने में बहुत आसान होती है और इन सभी रेसिपीज की सामग्री भी आपकी रसोई में आसानी से मिल जाती हैं।

नोट: किसी भी रेसिपी को पढने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें ताकि आप उस रेसिपी के पेज पर पहुँच सकें।

1. बटर चिकन –  Butter Chicken

restaurant style butter chicken

बटर चिकन खाने में बहुत ही यम्मी लगता है क्योकि आज हम इसे नए तरीके से बनायेंगे और इसी वह से  इसका स्वाद बहुत ही गज़ब का आता है।

2. हैदराबादी चिकन मसाला – Hyderabadi Chicken Masala

hyderabadi chicken masala

हैदराबादी चिकन मसाला बनाने में आसान खाने में मजेदार यह चिकन मसाला इतना टेस्टी बनता है कि अगर आपने एक बार बना लिया तो आप इसे बार-बार बनाएंगे और सबसे अच्छी बात इसे बनाने के लिए हमें कोई भी सामान मार्किट से लाने की जरूरत नहीं है इसमें डलने वाली सारी चीजें बहुत ही आसानी से घर पर ही मिल जाएंगी।

3. राजस्थानी चिकन करी – Rajasthani Chicken Curry

rajasthani chicken curry

राजस्थानी चिकन करी झटपट बनने वाली चिकन की एक बहुत ही मजेदार रेसिपी है। इसकी ग्रेवी थोड़ी पतली होती आप इस मज़ेदार चिकन करी के साथ ज़ीरा राइस भी बना सकते है रोटी, चपाती और नान, ये सभी के साथ बहुत अच्छी लगती है।

4. चिकन खुरचन – Chicken Khurchan Recipe

chicken khurchan

चिकन खुरचन, पनीर खुरचन तो आपने खाया ही होगा लेकिन इस बार बनाएं यह मजेदार चिकन खुरचन ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है जब आप इसे खाएंगे तो अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

5. चिकन हांड़ी – Chicken Makhni Handi

achari chicken handi

चिकन मखनी अचारी हांडी इसके तो नाम से ही भूख लगने लगती है अगर आप भी चिकन खा-खाकर बोर गए हो तो इस बार बनाएं यह मजेदार चिकन मखनी अचारी हांड़ी जब आप इसे खाएंगे तो दो की जगह 4 रोटी खा लेंगे आपका पेट भर जाएगा लेकिन आपका मन नहीं भरेगा।

6. दानेदार चिकन कोरमा – Shahi Chicken Korma

SHAHI CHICKEN KORMA

दोस्तों कोरमे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अक्सर आपने शादियों में दानेदार चिकन कोरमा खाया होगा लेकिन आज हम आपको घर पर ही बहुत ही स्वादिष्ट दानेदार चिकन कोरमा बनाना बताएंगे वह भी बहुत आसान रेसिपी के साथ।

7. चिकन टिक्का कबाब – Chicken Tikka Kabab With Gravy

chicken tikka kabab with gravy

चिकन टिक्का कबाब यह खाने में बहुत ही लज़ीज़ लगता है। इसकी ग्रेवी बहुत ही सिल्की और स्मूथ होती है यह मजेदार रेसिपी आप सभी को बहुत पसंद आएगी आप इसे मेहमानों के आने पर या फिर किसी पार्टी में भी बना सकते हैं। सभी लोग इसे खाकर आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएँगे।

8. तरी वाला स्वादिष्ट चिकन – Tari wala chicken

tari wala chickenदोस्तों चिकन बनाना हुआ अब बहुत ही आसान आज हम आपको बताएंगे तरी वाला चिकन बनाना। बहुत से लोगों की समझ ही नहीं आता कि हम कौन सा चिकन बनाएं तो आप इस इजी मेथड से यह स्वादिष्ट पंजाबी तरी वाला चिकन बना सकते हैं। वह भी बहुत आसानी से आपके घर में ये चिकन सभी को बहुत पसंद आएगा।

9. हुन्ज़ाई चिकन – Hunzai Chicken Handi

hunzai chicken handi

हुन्ज़ाई चिकन हांड़ी इसका टेक्सचर एकदम क्रीमी होता है इस चिकन को बनाने के लिए टमाटर और फ्राइड प्याज को ग्राइंड करके डाला जाता है और उसी वजह से इसकी ग्रेवी का टेस्ट बहुत ही जबरदस्त आता है।

10. चिकन हंगामा – Chicken Hungama

chicken hungama

चिकन हंगामा अपने नाम से ही जाना जाता है अपने नाम की तरह यह दस्तरखान पर सभी को अपना दीवाना बना लेता है। चिकन हंगामा बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को मेरीनेट क्या जाता है और फिर इसको फ्राई करके ग्रेवी में डाल दिया जाता है इस बार आप भी बनाए यह मजेदार चिकन हंगामा यह आपके दस्तरखान की शान बढ़ा देगा।

11. चिकन घी रोस्ट – Chicken Ghee Roast

chicken ghee roast

चिकन घी रोस्ट थोड़ा स्पाइसी होता है ये एक सिंपल और टेस्टी रेसिपी है स्पाइसी खाने वाले लोग तो इसे बहुत ही पसंद करते हैं। तो जब भी आपको कुछ बढ़िया सा और स्पाइसी खाने का दिल करे तो झट से बनाएं ये मज़ेदार चिकन घी रोस्ट।

12. दिल को छू लेने वाली चिकन निहारी रेसिपी Chicken Nihari Recipe in Hindi

chicken nihari

चिकन निहारी बनाने की ये रेसिपी बहुत आसान है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट आप इसे किसी खास मौके पर ट्राई कर सकती हैं या फिर अपने मेहमानों के सामने सर्व कर सकते हैं यह चिकन वैरायटी में एक खास रेसिपी है जिसे सभी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है।

13. पाकिस्तान की फेमस डिश लाहोरी मुर्ग छोले lahori murgh cholay – chicken recipes in hindi

lahori murg choley

छोलिया मुर्ग यह पाकिस्तान की पॉपुलर डिशेज़ में से एक है पाकिस्तान में इसको हर खास मौके पर बनाया जाता है वहां के लोग इसे बहुत पसंद करते है इसबार आप भी अपने घर में छोलिया मुर्ग रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

14. स्वाद से भरपूर बनाकर खाए हैदराबाद का फेमस चिकन कीमा आलू Aloo Chicken Keema Recipe

chicken aloo keema

आलू चिकन कीमा रेसिपी, इसका स्वाद बहुत मजेदार होता है आप जब-जब इस रेसिपी को ट्राई करोगे तब-तब इस रेसिपी को बार-बार बनाने का दिल करेगा यह बहुत ही टेस्टी डिश होती है और इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

15. डिनर में बनाकर खाएं दिल्ली का मशहूर चिकन बर्रा Chicken Barra Recipe in Hindi

chicken barra recipe

चिकन बर्रा , यह चिकन की ऐसी डिश है जिसे खाने के बाद आप की जबान पर इसका स्वाद रह जाएगा और रह-रहकर आपको इस डिश का खयाल आएगा। यह दिल्ली की मशहूर डिश है जिसे दिल्ली के लोग बड़े चाव से खाते हैं हम स्पेशली इस डिश को दिल्ली की गलियों से आपके घरों तक लेकर आऐ है ताकि आप भी इसका स्वाद चख सके।

16. बनाएं चिकन महारानी नाम की तरह स्वाद में भी सबसे अलग   Maharani Chicken Kadai Recipe

Maharani Chicken Kadai

चिकन महारानी अपने नाम की तरह से बनाने में भी सबसे अलग है इसके बनाने की विधि ही इस चिकन की जान है।  इसमें काफी सारे मसालों को रोस्ट करके डाला जाता है जिसकी वजह से इसका स्वाद दो गुनाह बढ़ जाता है इस बार आप भी बनाएं ये मजेदार चिकन महारानी।

17. चिकन कोफ्ता रेसिपी Chicken Kofta Recipe in Hindi

chicken kofta

चिकन कोफ्ते वैसे तो आप कोफ्ते खाते ही रहते है इस बार बनाएं चिकन के ये लज़ीज़ कोफ्ते ये खाने में हल्के होते है जो बहुत जल्द पच भी जाते है। इसे कोई भी आसानी से खा सकता है फिर चाहे वह कोई बच्चा हो या बुढा।

18. भुना चिकन मसाला खुशबू से ही मुंह में पानी आ जाएँ  Bhuna Chicken Masala Recipe

bhuna chicken masala recipe

भुना चिकन मसाला इसको आप मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसका टेस्ट बहुत ही यम्मी होता है अब से जब भी आपका चिकन खाने का मन करें और समय हो कम तो आप भुना चिकन मसाला बना सकती है बनने में झटपट और खाने में स्वादिष्ट।

19. हरयाली चिकन एक बहुत ही लाजवाब व नायब रेसिपी है Green Chicken Recipe

Green chicken

हरयाली चिकन ये एक ऐसा चिकन है जिसे सभी काफी पसंद करते है इस चिकन को बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन प्यूरी बनानी पड़ती ही जो इसको हरे कलर का बनाती है इसका मजेदार टेस्ट सबसे जुदा होता है।

20.चिकन का भर्ता स्वाद ऐसा कभी ना भूले – Chicken Bharta Recipe

chicken bharta recipe

चिकन का भरता एक बहुत ही अच्छी रेसिपी है इसे हम बहुत जल्द बनाकर तैयार कर सकते हैं। यह रेसिपी ढाबे में बहुत ज्यादा बनाई जाती है लेकिन इस को घर पर बनाना भी बहुत आसान है ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इस बार आप भी बनाए मजेदार चिकन का भरता।

21. शादियों वाला वाईट चिकन कोरमा – Shahi White Chicken Korma Recipe in Hindi

white korma

शाही वाइट चिकन कोरमा ये एक रीच रेसिपी है और आजकल बहुत ज्यादा चलन में है। अक्सर शादियों में आपको शाही वाइट कोरमा जरूर मिलेगा जब आप इसे खाते हो तो आप सोचते होंगे कि यह कैसे बनता है। लेकिन आप इसे घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इसे बनाना ज्यादा भारी नहीं है यह सभी को बहुत पसंद आता है। खासतौर पर बच्चे तो इसे बहुत ही शौक से खाते हैं क्योंकि यह ज्यादा स्पाइसी नहीं होता।

22. इस तरीके से बनाओगे चिकन यखनी पुलाव तो मेहमान कहेंगे और लाओ  yakhni Pulav Recipe

Yakhni Pulao

यखनी पुलाओ नाम की तरह खाने में भी बहुत मजेदार लगता है इसकी खुशबू पूरे घर में महक जाती है। इसका स्वाद तो हम भूल ही नहीं पाते ये रायता और टमाटर की तीखी चटनी के साथ बहुत ही टेस्टी लगता है इस बार आप भी चखे इसका स्वाद।

23. खट्टा-मीठा चिकन khatta Meetha Chicken Recipe In H indi

Sour sweet chicken

खट्टा-मीठा चिकन, दोस्तों अगर आप चिकन में ज्यादा स्पाइसी और मसालेदार खाना नहीं चाहते हैं बल्कि कुछ हटकर खाना चाहते हैं तो आज बनाएं खट्टा-मीठा मजेदार चिकन इसका टेस्ट सबसे अलग और अनोखा है येखाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ऐसे में आपके लिए ये बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है।

24. इस बार बनाएं खोया चिकन Khoya Chicken Recipe in Hindi

khoya chicken recipes

खोया चिकन, इसमें हमने चिकन में खोया डालकर बनाया हैं जिससे इसका स्वाद बहुत ही अलग स्वादिष्ट व क्रीमी हो जाता है। इसमें मावे का एक बहुत ही अच्छा टेक्सचर आता है। जो इस डिश को बहुत ही लाजवाब बना देता है इस बार आप भी अपने घर में ट्राई करें खोया चिकन।

25. स्वाद में जबरदस्त हांडी चिकन कोरमा Handi Chicken Korma

chicken handi restaurant style in hindi

हांडी चिकन, चिकन की रेसिपी में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसे सभी लोग बहुत ही चाव से खाते है। यह सब को बहुत ज्यादा पसंद आती है आज डिनर में आप भी बनाएं इस आसन विधि से।

26. सन्डे स्पेशल में बनाएं चिकन पॉपकॉर्न Popcorn Chicken Recipe

chicken popcorn recipe

चिकन पॉपकॉर्न यह एक ऐसी रेसिपी है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। चिकन को हम किसी भी तरह बना सकते है इससे आप कुछ भी बना सकते है इसे आप तरी वाला, मसालेदार या सूखा कैसे भी बना सकते है। चिकन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है अगर आप स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाना चाहते है। तो आप चिकन पॉपकॉर्न बना सकते ये आपके बच्चों को बहुत भी बहुत पसंद आएगा।

27. KFC चिकन बनाने की आसान रेसिपी  Kfc Chicken Drumstick Recipe

kfc style fried chicken

KFC चिकन आज तक आपने KFC चिकन को रेस्टोरेंट में ही खाया होगा। लेकिन आज हम आपके लिए यह रेसिपी लेकर आए हैं ताकि आप घर पर आसानी से बना कर इस का मजा ले सकें। अगर आप यह सोचते हैं कि ऐसी चीज़े रेस्टोरेंट में ही मिलती है तो आपकी सोच गलत है इस रेसिपी को घर पर भी बहुत आसानी से बना सकते हैं क्योंकि इन्हें बनाना कोई ज्यादा भारी काम नहीं है इस आसान विधि से आप भी बनाए केएफसी चिकन घर पर और अपने पूरे परिवार के साथ उठाएं इसका लुफ्त।

28. अचारी मुर्ग बनाने की सिम्पल रेसिपी Chicken Achari Recipe

chicken achari

अचारी मुर्ग उत्तर भारत की पॉपुलर रेसिपी है विशेषकर राजस्थान में इसे बहुत ज्यादा बनाया जाता है। यह खाने में बहुत ही मजेदार होता है और जल्दी खराब भी नहीं होता स्पाईसी खाने वालो को ये डिश बहुत पसंद आती है।

29. चिकन में चाहते है नया स्वाद तो बनाएं मजेदार रारा चिकन Chicken Curry Recipe

Rara Chicken

रारा चिकन एक पंजाबी रेसिपी है इसको सुनहरा भूरा करके बनाया जाता है। और इस डिश को बनाने में समय भी काफी लगता है इसको बनाने में जितना समय लगता है। यह उतनी ही स्वादिष्ट होती है पंजाब के लोग इसे बहुत शौक से खाते हैं और वहां पर यह हर घर में बनाई जाती है।

30. चिकन स्टू रेसिपी Chicken Stew Recipe

Chicken stew recipe

चिकन स्टू बनाना बहुत ही आसान है इसे हम काफी सारे खड़े मसाले डालकर बनाते हैं। जो इसके स्वाद को दोगुना कर देते हैं यह बनाने में बहुत ही आसान है। आप इसे झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं इसमें हमने टमाटर, दही और नींबू तीनों चीजों को डाला है। जो इसको एक अलग ही खट्टापन देते हैं ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।

31. चिकन कोकोनट करी Chicken Coconut Curry

Coconut Chicken Curry

चिकन कोकोनट करी इसको हम नारियल का दूध डालकर बनाएंगे जिससे ये बहुत स्वादिष्ट व क्रीमी हो जाती है। इसका स्वाद एकदम नया और बहुत ही अलग होता है स्वास्थ के हिसाब से ये बहुत ही अच्छी रेसिपी है।

32.  नये फ्लेवर के साथ बनाएं चिकन जलफरेजी Chicken Jalfrezi Recipe

chicken jalfrezi

चिकन जलफरेजी यह खाने में बहुत ही यम्मी लगता है इसको बनाने के लिए हमें ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसे हम बहुत ही कम Ingredients से बनाते हैं और यह सारे सामान हमारे किचन में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपको भी कभी झटपट चिकन बनाना हो तो बनाइए ये मजेदार रेसिपी।

33. आपकी पार्टी की शान बढ़ा देगी ये फ्राइड चिकन बिरयानी Chicken Biryani Recipe in Hindi

Fried chicken biryani

फ्राइड चिकन बिरयानी यह देखने में इतनी यम्मी लगती है कि इसे देखकर कोई भी खाए बिना रह नहीं सकता। जो लोग चावल नहीं खाते वह भी इस बिरयानी को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाएंगे। इसमें बहुत ही गजब का टेस्ट आता है। इसमें हम चिकन में कुछ मसाले डालकर उसको पहले मेरीनेट करते हैं और फिर उसको डीप फ्राई करके बिरयानी बनाते हैं। खाने में ये बहुत स्वादिष्ट लगती है आप इसे घर आए मेहमानों या फिर किसी भी पार्टी में बनाकर अपनी पार्टी की शान बढ़ा सकते हैं।

34.  चिकन रेशमी कबाब स्वाद ऐसा कभी ना चखा kabab recipe in hindi

chiken reshmi kabab

चिकन रेशमी कबाब यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आते हैं। इसको दही में मेरीनेट करके बनाया जाता है जिसकी वजह से ये मुंह में जाते ही घुल जाता है। यह दूसरे कबाब से एकदम अलग होता है इसका रंग भी देखने में वाईट होता है एक बार आप भी बनाए स्वादिष्ट व मजेदार चिकन रेशमी कबाब।

35. चिकन 65 बनाने ने की सरल रेसिपी  Chicken 65 Recipe in Hindi

Chicken 65 Recipe in Hindi

चिकन 65 एक बहुत ही मजेदार रेसिपी है यह एक चाइनीस रेसिपी है और सभी को बहुत पसंद आती है। आपने इसे आज तक रेस्टोरेंट या होटल वगैरह में  खाया होगा। लेकिन आज हम आपको इसकी घर पर बनाने की रेसिपी बता रहे हैं इसको बनाना कोई ज्यादा भारी नहीं है हम बहुत ही आराम से इसे घर पर  बना सकते हैं तो फिर क्योंना इस बार चिकन 65 घर पर बनाएं वह भी इस आसान विधि से।

36. चिकन एकदम न्यू रेसिपी Shahi Chicken Cha

shahi chicken

चिकन चा एक बहुत ही मजेदार रेसिपी है इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और ना ही इसमें ज्यादा मसालों की आवश्यकता होती सबसे अच्छी बात इसे बनाने में भी बहुत कम समय लगता है।

37. हैदराबादी लाल चिकन Hyderabadi Lal Chicken Recipe

hyderabadi lal chicken

हैदराबादी लाल चिकन ये हैदराबाद की बहुत मशहूर रेसिपी है ये खाने में इतना स्वादिष्ट होता है। कि इसको खाकर आपका पेट भर जाएगा परन्तु आपका मन नहीं भरेगा तो क्यों ना इस बार आप भी बनाएं ये मज़ेदार लाल चिकन।

38. चिकन बुखारा बनाने की ऐसी रेसिपी भला आपको और कहाँ मिलेगी  How to Make Chicken Bukhara

Chicken Bukhara

चिकन बुखारा अपने नाम की तरह यह खाने में भी अलग स्वाद का होता है। इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब  होता है। पहले चिकन को तंदूरी मसाला और बाकि कुछ मसाला के साथ मिक्स करके मेरीनेट किया जाता है फिर आधे घंटे बाद इसको फ्राई करके तब उसकी ग्रेवी बनाई जाती है।

39. स्वाद में जबरदस्त स्पाइसी लेमन चिकन Lemon Chicken Recipe

spicy lemon chicken recipe

Lemon Chicken Recipe अगर आपके पास वक्त की कमी है और आपको चिकन बनाना है। तो आप ग्रेवी वाला चिकन ना बनाकर के फटाफट बनाएं लेमन चिकन। इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और इसका यम्मी स्वाद आपको इतना पसंद आएगा कि अगर आपने एक बार इसे खा लिया तो आप बार-बार बनाएंगे।

40. कढ़ाई चिकन बनाने की आसान विधि how to make Kadhai Chicken

kadai chicken recipe

कढ़ाई चिकन अगर आप सोचते हैं कि नॉन वेजिटेरियन रेसिपी बनाने में काफी समय लगेगा तो यह आपकी गलतफहमी है। नॉन वेजिटेरियन रेसिपी बनाने में भी उतना ही समय लगता है। जितना हमें वेज सब्जी बनाने में लगता है ये सिर्फ हमारे दिल का वहम है आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाना सिखाएंगे कढ़ाही चिकन मसाला।

41. चिकन शाकुट बनाने की आसान विधि Chicken Shakuti Recipe

chicken shakuti recipe

चिकन शाकुट ये गोवा में काफी मशहूर डिश है इसको खशखाश, नारियल और कश्मीरी लाल मिर्च का प्रयोग करके बनाया जाता है। इसका स्वाद सबसे जुदा है और बहुत ही मजेदार होता है।

42. नॅान वेज खाने वालो के लिए ये बहुत ही मस्त रेसिपी है Garlic Soy Chicken Recipe

honey garlic soya chicken

गार्लिक सोया चिकन रेसिपी सोया सॉस के साथ बनने वाली गार्लिक चिकन रेसिपी यह सभी को बहुत पसंद आती है। इसका स्वाद काफी यम्मी होता है और सबसे अलग।

43. एग चिकन मुगलई पराठा Chicken Mughlai Paratha Recipe in Hindi

chicken egg mughlai paratha

एग चिकन मुगलई पराठा ये इंडियन चाइनीस पराठा बहुत ही टेस्टी होता है ये कोलकाता के बहुत ही मशहूर परांठे हैं। ये उन लोगों को बहुत पसंद आते हैं जो अपने होम टाउन से दूर रहते हैं। वे इस रेसिपी की मदद से मुगलाई चिकन पराठा बहुत ही आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं।

44. घर में बनाए रेस्तरा जैसा चिली चिकन Chilli Chicken Recipe in Hindi

Chilli Chicken Recipe in Hindi

चिली चिकन, नॉन वेज खाने वालो को चिली चिकन काफी पसंद आता है इसका स्वाद भी काफी यम्मी होता है और इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

45. स्वाद में जबरदस्त स्‍पाइसी चिकन spicy chicken recipe

spicy chicken

स्पाइसी चिकन मसाला एक मसालेदार रेसिपी है। यह किसी भी रेस्टोरेंट के स्वाद को फीका कर देगा इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है इसे हम मैरिनेट करके बहुत ही आराम से घर पर बना सकते हैं और इसका स्वाद बहुत ही यम्मी होता है।

46. बनाएं स्वादिष्ट मुर्ग काली मिर्च Chicken Kali Mirch Recipe

Murg Kali Mirch

मुर्ग काली मिर्च आप इसे कभी भी बना सकते हैं किसी पार्टी या घर आए मेहमानों को बनाकर मेहमानों का दिल जीत सकते हैं इसे हम काली मिर्च के साथ बनाएंगे जो इसके स्वाद को बढ़ा देती है।

47. इस बार बनाएं चिकन कीमें के ये मजेदार पराठे Chicken Keema Paratha in Hindi

Keema Paratha Recipe

चिकन कीमे के पराठे, दोस्तो आप आलू गोभी के पराठे तो खाते ही रहते हैं क्यों ना इस बार बनाएं चिकन कीमे में चटपटे पराठे। मेरे तो नाम लेते ही मुंह में पानी आ रहा है यह बनने में इजी और खाने में बहुत जबरदस्त होते है। में आपको बता भी नहीं सकती कि ये कैसे लगते है तो फिर क्यों ना इस बार आप भी आलू की जगह चिकन कीमे के पराठे बनाकर खाएं सच में आपको बहुत मजा आ जाएगा।

48. पालक चिकन की जबरदस्त रेसिपी  Palak Chicken Recipe

palak chicken recipe

पालक चिकन रेसिपी, सर्दियों का गुलाबी मौसम आने ही वाला है और इस मौसम में आपको बहुत सारी हरी-हरी सब्जियां खाने को मिलती हैं। तो क्यों ना हम चिकन को पालक के साथ बनाए जब पालक और चिकन दोनों एक साथ मिल जाएंगे तो इसके स्वाद का कोई जवाब ही नहीं रहेगा। क्योकि पालक और चिकन दोनों ही इतने ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं कि हम आपको बता ही नहीं सकते जब हम इन दोनों को एक साथ मिलाकर बनाएंगे तो हमारी सब्जी कितनी जबरदस्त बनेगी आप सोच भी नहीं सकते।

49. जबरदस्त स्वाद के साथ बनाएं पंजाबी चिकन मसाला  Punjabi Chicken Masala

punjabi chicken masala

पंजाबी चिकन मसाला पंजाबी व्यंजन की तो बात ही अलग है। यह खाने में कितने स्वादिष्ट होते हैं यह तो हर कोई जानता है तो फिर क्यों ना आज लंच या फिर डिनर में ट्राई करें पंजाबी चिकन मसाले की ये मजेदार रेसिपी।

50. पालक चिकन बनाने की सिंपल रेसिपी  Palak Chicken Recipe in Hindi

palak chicken

पालक चिकन की इतनी आसान रेसिपी आपने आज से पहले कभी नहीं देखी होगी। यह इतनी सिंपल है की इसे कोई भी बहुत ही आसानी से बना सकता है खाने में इसका स्वाद काफी यम्मी होता है।

51. क्या आपने चखा चिकन पकौडे का ये स्वाद Chicken Pakora Recipe in Hindi

chicken pakora recipe

चिकन पकोड़ा, पकोड़े तो हम अनेक तरह के बनाते ही रहते हैं लेकिन क्या कभी आपने चिकन पकोड़े खाए हैं। यह खाने में बहुत ही कमाल के होते हैं जब हम चिकन को कुछ मसालों के साथ मिलाकर इसके पकोड़े बनाते हैं। तो इसका एक अलग ही टेस्ट आता जो खाने में बहुत ही जबरदस्त लगता है। आप भी हल्के खट्टा से ये मजेदार चिकन पकोड़े ज़रूर बनाएं।

52. चिकन चंगेजी बनाने की आसान रेसिपी Chicken Changezi Recipe

chicken changezi banane ki vidhi

चिकन चंगेजी यह एक ऐसी रेसिपी है जो सभी को काफी पसंद आती है। इस डिश को बनाने के लिए टमाटर की प्योरी बनाकर डाली जाती है जिसकी वजह से इसके स्वाद में एक अलग ही टेस्ट आता है यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।

53. कम समय में तैयार करें चिकन कोरमा Chicken Korma Recipe in Hindi

how to make chicken Korma

चिकन कोरमा एक बहुत ही अच्छी रेसिपी है और यह कम समय में आसानी से बन जाती हैं। अगर कभी आपके घर अचानक से मेहमान आ जाए तो आप इसे झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसका स्वाद बहुत ही मजेदार होता है और इसमें काफी ज्यादा मसाले डालने की आवश्यकता भी नहीं होती।

54. स्पेशल बटर चिकन बनाने की आसान विधि Butter Chicken Recipe in Hindi

butter chicken

बटर चिकन ये साउथ इंडिया की फेमस रेसिपी है वहां के लोग इसको काफी पसंद करते हैं। इसको मेरिनेट करने की भी जरूरत नहीं होती ये ऐसे ही इतनी  मजेदार हो जाता है कि आप सोच भी नहीं सकते।

55. चिकन पटियाला  Chicken Patiala Recipe in Hindi

chicken patiala

चिकन पटियाला पंजाब के बेहतरीन व्यंजनों में से एक माना जाता है। इसकी ग्रेवी बनाने के लिए कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है और जब ये बनकर तैयार होता है तो इसका टेस्ट काफी अच्छा आता है।

56. मेथी चिकन  Methi Chicken in Hindi

methi chicken

मेथी चिकन भीनी-भीनी खुशबू वाली ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होती है। मेथी की भीनी खुशबू चिकन को बहुत अच्छे से महका देती है जो खाने में बहुत ही मस्त लगती है।

57. क्या आपने खाया है कभी चिकन सुक्का? Chicken Sukka Recipe

chicken sukka

चिकन सुक्का इसे कर्नाटक के शहर कुंदापुर में काफी पसंद किया जाता है वहां के लोग इससे बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं। तो क्यों ना आज आप भी नॉनवेज में बनाएं यह मजेदार चिकन सुक्का।

58. बोनलेस चिकन टिक्का मसाला Tikka Masala

boneless chicken tikka

बोनलेस चिकन टिक्का सभी लोग कहेंगे वाह भाई मजा आ गया आप एक बार बनाएंगे तो आपका बार-बार बनाने का मन करेगा इसका स्वाद आपकी जुबान से कभी नहीं जाएगा अगर आप चिकन बनाने की सोच रहे हैं तो फिर इस रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें।

59. चिकन लॉलीपॉप बनाने की सरल विधि Chicken Lollipop Recipe

chicken lollipop

चिकन लॉलीपॉप, आज हम आपको चिकन लॉलीपॉप बनाना बताएंगे यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं और खाने में इनका कोई जवाब नहीं। बच्चे हो या बड़े, बूढ़े हो या जवान इन्हें देखकर सभी के मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप भी कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो अपने घरवालों को बनाकर खिलाएं चिकन लॉलीपॉप।

60. कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते है तो बनाएं चिकन चाट Chicken Chaat Recipe

chicken chaat recipe

चिकन चाट, चाट तो आपने बहुत तरह की खाई होगी इस बार बनाएं ये मजेदार चिकन चाट जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते है।

61. तंदूरी चिकन स्वाद ऐसा कभी ना चखा  Tandoori Chicken Recipe

tandoori chicken

तंदूरी चिकन की तो बात ही अलग है दोस्तो आज तक आपने बाहर का ही तंदूरी चिकन खाया होगा। लेकिन आज मैं आपको तंदूरी चिकन बनाने की सरल विधि बता रही हूँ इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है। अगर आपने एक बार इसे बना लिया तो आप बार-बार इसे बनाकर खाएंगे क्योकि ये रेसिपी है ही इतनी आसान।

62. यम्मी चिकन फ्राई बनाएं इस आसान विधि से Chicken Fry Recipe in Hindi

chicken fry banane ka tarika

फ्राई चिकन नॉनवेज खाने वालों को ये बहुत ही टेस्टी लगता है वह इसको बहुत ही शौक से खाते हैं। तो फिर क्यों ना आप इसे बाहर से लाने की बजाएं घर पर ही इस आसान विधि से बना कर खाएं घर पर बनाना आपको मार्केट से सस्ता पड़ेगा।

63. मुगलई काजू चिकन मसाला Chicken Curry Recipe

mughlai chicken cashew spice

मुगलई काजू चिकन ये एक रीच रेसिपी है यह सभी को बहुत पसंद आती है इसमें रोस्टेड काजू का टेस्ट इतना बढ़िया आता है कि इसको खाकर हर किसी की जुबान का जयका दरुस्त हो जाता है। तो इस बार अगर आप कोई पार्टी कर रहे है या आपके घर मेहमान आए तो आप इस मजेदार काजू चिकन मसाले को बनाना कभी ना भूले।

64. लखनवी चिकन कोरमा बनाने की स्पेशल रेसिपी Chicken Lucknowi Korma

lucknowi chicken korma

लखनवी चिकन कोरमा लखनऊ का नाम तो आपने खाने के मामले में सुना ही होगा वहां पर बहुत ही अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाएं जाते है उन्ही में से हम आपके लिए लेकर आएं है लखनऊी चिकन कोरमा। यह खाने में बहुत ही जबरदस्त होता है इसका स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा अगर कभी आपकी कुछ समझ ना आएं तो बनाएं ये लखनवी चिकन कोरमा।

65. ज़ीरा चिकन  Cumin Chicken Recipe

cumin chicken

ज़ीरा चिकन अगर आप कुछ अलग चिकन में कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो बनाएं ज़ीरा चिकन ये खाने में बहुत ही अच्छा लगता है और इसमें ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होती।

66. इस तरीके से बनाएं कीमा पालक झट से बन जाएंगा Spinach Keema Recipe

palak qeema

कीमा पालक ये चिकन में एक बहुत ही अच्छी रेसिपी है और इसको आप बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार कर सकते हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि चिकन कितनी जल्दी पक जाता है और रही बात पालक की तो वह भी भाप में गल जाता है। तो फिर अगर कभी आपके घर अचानक से कोई मेहमान आ जाए या आपके पास समय बहुत कम हो तो आप सभी के लिए झट से इस रेसिपी को बना सकते हैं। क्योंकि इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और सभी परिवार वाले खाकर कहेंगे वाह भाई वाह आज तो आपने कमाल ही कर दिया।

67. ज़बरदस्त स्वाद के साथ बनाएं चिकन अंगारा Chicken Angara

Chicken Angara

चिकन अंगारा, ज़बरदस्त स्वाद के साथ बनाएं चिकन अंगारा इसको खाकर आपका दिल खुश हो जायेगा। यकीन मानिये ये खाने में इतना टेस्टी लगता है कि मैं आपको बता नहीं सकती। मेरे घर में ये सभी को बहुत पसंद है और मुझे इसमें सबसे अच्छा स्मोकि फ्लेवर लगता है। इस बार आप भी बनाएं स्मोकि फ्लेवर के साथ चिकन अंगारा।

68. चिकन पटाखा – Chicken Patakha Recipe

Chicken Patakha

चिकन पटाखा अपने नाम की तरह एकदम पटाखा है चिकन में ये एक खास रेसिपी है जिसका स्वाद सभी को भा जाता है।

69. चिकन ऑरेंज – Chicken Orange

Orange Chicken Chinese Recipe

ऑरेंज चिकन चायना की पापुलर रेसिपीज में से एक है। जिसका स्वाद सबसे अलग और सबसे जुदा होता है इसमें ऑरेंज का जूस डाला जाता है इसी वजह से ये ऑरेंज चिकन कहलाता है।

70. रेशमी चिकन – Reshmi Chicken Recipe In Hindi

reshmi chicken recipe

रेशमी चिकन इसका स्वाद क्रीमी-क्रीमी होता है इसकी ग्रेवी को काजू डालकर बनाया जाता और जब काजू और क्रीम एक साथ मिल जाएँ तो आप सोच भी नहीं सकते की ये दोनों मिलकर किया धमाल कर सकते है एक बार आप इस रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें स्वाद मुंह से कभी ना जायेगा।

71. पेशावरी मुर्ग – Peshawari Murgh Recipe In Hindi

peshawari murgh recipe

पेशावरी मुर्ग ये तो अपने नाम से ही जाना जाता है अगर आपको चिकन में कुछ हटके बनाने का मन है। तो बनाएं ये मज़ेदार रेसिपी इसमें नान डाला जाता है जिससे ये और भी स्वादिष्ट लगता है।

All Chicken Recipes in Hindi

चिकन की सभी आसान रेसिपी
Prep Time15 minutes
Cook Time45 minutes
Total Time1 hour
Course: Main Course
Cuisine: Indian
Keyword: chicken recipe
Servings: 4 People
Calories: 235kcal

3 thoughts on “एक से बढ़कर एक चिकन बनाने की 71 आसान रेसिपी Chicken Recipes in Hindi”

  1. सर मुझे भी कुछ सीखना है

    Reply
    • क्या सीखना है आपको बताएं

      Reply
  2. thanks for sharing all chicken recipes

    Reply

Leave a Comment