बनाएं एक नए अंदाज़ में गार्लिक टोमैटो चटनी – garlic tomato chutney in hindi

अगर आप मोमोज़ (momos) और सैंडविच (Sandwich) के साथ कुछ अलग ही चटनी ( chutney) का जायका चाहते हैं तो फिर बनाएं गार्लिक टोमैटो चटनी (garlic tomato chutney) यह चटनी मिनटों में बनकर तैयार हो जाती हैं देखे ये (recipe) रेसिपी…..

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients –  garlic tomato chutney recipe

  • टमाटर = चार अदद
  • प्याज़ = एक अदद
  • लहसुन की कलियां = 8 से 10 अदद
  • हरी मिर्च = 5 अदद
  • देगी मिर्च = आधा चम्मच
  •  धनिया पाउडर = एक चम्मच
  •  नमक = स्वादअनुसार

विधि – how to make garlic tomato chutney recipe

सबसे पहले टमाटर, प्याज़ और हरी मिर्च को धोकर काट लें और एक जार में सारी सामग्री डालकर मिक्सर में बारीक़ पीस लें|

बस बनकर तैयार है आपकी गार्लिक टोमैटो की चटनी इसे सैंडविच, रोटी, पराठे या फिर मोमोज़ के साथ सर्व करे|

Leave a Comment