बिना तेल वाला हींग का अचार – hing wala aam ka achar recipe

आम का अचार (aam ka achaar) कई सारे तरीको से बनाया जाता है जिसका स्वाद (Taste) भी अलग-अलग होता है आज हम बतायेंगे हींग वाला आम का अचार (heeng wala aam ka achaar) बनाना जिसमें तेल का कुछ भी इस्तेमाल नहीं है

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – heeng wala aam ka achaar recipe

  • कच्चा आम = एक किलो
  • लाल मिर्च = एक चम्मच
  • नमक =स्वादअनुसार
  • हींग = एक बड़ा चम्मच

विधि – how to make heeng wala aam ka achaar recipe

सबसे पहले कच्चे आम को छीलकर उसकी लंबी-लंबी फांक काट लें और काटने के बाट आम की कलियों को 3 से 4 घंटे तक धूप में सुखा लें|

अब एक बर्तन में सूखा हुआ आम, लाल मिर्च, नमक और हींग मिला लें और फिर किसी मिट्टी के बर्तन में अचार भर कर 3 से 4 दिन के लिए रख दें|

बिना तेल वाला हींग का अचार तैयार है इस अचार को रोटीपराठे या फिर मठरी के साथ खाएं और दूसरों को भी सर्व करें|

बनाने में समय 30 मिनट

Leave a Comment