बालों के हर मर्ज़ का इलाज है कलौंजी और मेथी दाने से बना ये तेल

kalonji oil benefits for hair, kalonji ka tel banane ki vidhi काफी लोंग बालों के झड़ने और सफेद होने से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं आज में आपके साथ बालो को काला करने व झड़ते हुए बालो को रोकने का एक घरेलु नुस्खा शेयर कर रही हूँ ये न सिर्फ आपके बालो को काला करेगा बल्कि झड़ते हुए बालों को भी रोकेगा बस आप इसे नयमित तोर पर इस्तेमाल करें।

कलौंजी में भरपूर मात्रा में ओषधिय गुण होते हैं इसका उपयोग दवाइयां बनाने में होता हैं और इसके अलावा कलौंजी में प्रोटीन विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3 फोलो कैसेट केल्शियम आयरन कॉपर जिंक, फास्फोरस वगेरह बहुत सारे गुण होते हैं।

long hair

ये आपके बालों को जडो से काला और घना बनाएगा और साथ ही गंजे हिसो पर नये बाल उगाने में भी आपकी सहायता करेगा।

दूसरी चीज़ हैं मेथी दाना

methi dana for hair growth

मेथी दाने में नये बाल उगाने के और बालों को झड़ने से रोकने के अद्भुत गुण होते हैं इसमें निकोटेरीक एसिड के साथ और बहुत सारे ऐसे तत्व हैं जो बालो को गिरने-झड़ने और पतला होने से रोकते हैं।

इन दोनों बीजों को हमे पीसना हैं इस बात का खास ख्याल रखना हैं कि मिक्सर जार एकदम साफ और सूखा होना चाहियें क्योकि इसमें बिलकुल भी नमी नहीं आनी चाहिए।

अब जार में दो चम्मच कलोंजी डाल कर एकदम बारीक पीस लें अब कलोंजी को एक कटोरी में निकाल दें और इसी तरह दो चम्मच मेथी भी पीस लें दोनों को अलग-अलग ही पीसे क्योकि दोनों का आकार और मोटाई में अंतर होता हैं एक साथ पीसने से ये बारीक़ नहीं पिसेंगे।

अगली जो बहुत ही इम्पोटेंट चीज़ हैं वह हैं कैस्टर ऑयल या अरंडी का तेल कैस्टर ऑयल में नये बाल उगाने और गिरते हुए बालो को रोकने कि अपार शक्ति होती हैं ये सभी केमिस्ट पर सुपर स्टोर या ऑनलाइन मिल जाता हैं।

castor oil for hair

मैनें यहाँ अरंडी का तेल लिए हैं जो सिर्फ 42 रुपए का मिला हैं अगर किसी वजह से अरंडी का तेल ना मिले तो आप शुद्ध कच्ची धानी या सरसों का तेल भी यूज़ कर सकते हैं।

वैसे कैस्टर ऑयल सबसे बेस्ट रहेगा इसके अलावा हम लेंगे नारियल का तेल नारियल के तेल का मोलीकलर टेक्सचर इसे बाकि इनग्रेडियन के तेल को सोखने कि क्षमता देता हैं।

इसलिए मेथी और कलौंजी का नेचुरल ऑइल भी इसमें आसानी से समा जायेंगे साथ ही नारियल तेल में विटामिन E की मात्रा बहुत ज्यादा होती हैं जिससे बाल चमकीले और मुलायम होंगे।

आप नारियल का शुद्ध तेल ही लें इसके अलावा इस तेल को बनाने के लिए कांच कि बोतल या जार लें प्लास्टिक या धातु का बर्तन कभी ना लें वरना रिएक्शन हो सकता हैं।

प्लास्टिक की बोतल गर्म होने पर पानी या किसी भी अन्य लिक्विड के साथ रिएक्ट करती हैं इसलिए आप सिर्फ कांच कि ही बोतल लें।

आप चीनी मिटटी के बने बर्तन भी ले सकते हैं जिसमे अचार मुरब्बा वगेरह बनाया जाता क्योकि चीनी-मिटटी पूरी तरह से सेफ होती हैं और रिएक्ट भी नहीं करती हैं।

अब कांच कि बोतल में दोनों पावडर डाल दें और चम्मच से चला लें अब इसमें 200 मिली लीटर नारियल का तेल डाले और 50 मिली कैस्टर ऑयल डाले कैस्टर ऑयल बहुत गढ़ा होता हैं। इसीलिए एक चोथाई ही डालेंगे अब इस तेल को बहुत अच्छे से मिला लें अब ये तेल बहुत गाढ़ा दिखेगा।

अब एक बर्तन में गर्म पानी डाले और कांच कि बोतल पानी में रख दें पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए नहीं तो कांच की बोतल चटक जाएगी बोतल को पानी के ठंडा होने तक इसी में रखे।

हम इसे इनडायरेक्ट गर्मी देंगे जिससे नेचुरल ऑइल नष्ट नहीं होंगे और बालो को पूरा फायदा होगा।

इसके बाद आता हैं सबसे ज़रुरी स्टेप जो हैं तेल को ठीक से पकाकर तैयार करना

इस शीशी को हम एक ऐसी जगह पर रखेंगे जहाँ पर सीधी धुप आती हो जब तक कलौंजी, मेथी, कैस्टर ऑयल, और नारियल का तेल एक साथ सही से नहीं पकेंगे जब तक यह उतना असर नहीं करेंगे। इसीलिए इस तेल को कम-से-कम 8 दिनों तक धुप में रहने दें ताकि ये अच्छे से पककर तैयार हो जाएँ।

अगर इस शीशी में किसी भी तरह कि नमी या पानी न जाएँ तो ये पका हुआ तेल पूरे एक साल तक चलेगा जब भी लगाना हो तो थोड़ी मात्रा में निकाल कर इसका प्रयोग करें। इस तेल को कम से कम हफ्ते में दो बार सिर और बालों पर अच्छे से मसाज करे और पूरी रात लगा रहने दें।

ये पूरी तरह से नेचुरल हैं और इसे हफ्ते में दो बार से ज्यादा भी लगाया जा सकता हैं आप कलोंजी और मेथी के नीचे बैठे हुए पावडर को भी सर में लगा सकते हैं ये कोई नुकसान नहीं करेगा।

आयेर्वेदिक उपाएँ धीरे-धीरे पर पक्का असर दिखाते हैं आप चार से पांच हफ्तों तक लगातार इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालो में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई देगा।

keyword: kalonji oil benefits for hair growth in hindi, kalonji ka tel banane ki vidhi, kalonji aur methi ka tel, kalonji oil for hair, kalonji oil benefits, kalonji ka tel banane ki vidhi in hindi, kalonji oil recipe in hindi, kalonji oil recipe at home, how to make kalonji oil for hair at home in hindi, baal kale karne ka oil, balo ko lamba karne ke upay, baal lambe karne ka oil in hindi

90 thoughts on “बालों के हर मर्ज़ का इलाज है कलौंजी और मेथी दाने से बना ये तेल”

  1. गर्म पानी में ना रखें और धूप में ही पकाए तो कोई problem नही होगी,,,means तेल सही बनेगा क्या

    Reply
    • इस तेल को बनाने के लिए गर्म पानी में रखना भी ज़रूरी है

      Reply
  2. Is vidhi mei oil ko kitni der pkana h ,,nd isko hm gas pr nhi pkka skte ,,,ismei hum onion ras daal skte h kya

    Reply
    • is oil ko gas pr nahi pkana h

      Reply
  3. मेम कलौंजी के ऑयल को आपने सनलाइट में 8 दिन रखना बताया है लेकिन इस ऑयल को धूप में कितनी देर तक रखना है
    दूसरा ये की ऑयल यूज करने के बाद आपने सैंपु सर पर लगाना बताया क्या इसके अलावा हम साबुन यूज कर सकते है क्या please early reply

    Reply
    • आप इस तेल को पूरा दिन धूप में रखे और हाँ आप कोई भी हर्बल साबुन का यूज़ कर सकते है

      Reply
  4. Dhoop me bottle khula rkhe ya band karke aur 10 din Bad plastic me rkh skte hai Kay.

    Reply
    • आप बोतल को ढककर या खुला कैसे भी रख सकते है 10 दिन बाद आप तेल को प्लास्टिक की बोतल में भी कर सकते है

      Reply
  5. नारियल तेल की जगह सरसों का oil भी ले सकते है क्या ma’am और यदि सरसों का oil लें तो क्या उसमें भी अरण्डी oil डाल सकते है क्या। और wash करने के लिए लस्सी दही best रहेगी या कोई smpoo ही इस्तेमाल करें। pls reply करना मैं बहुत परेशान हूँ hairfall को लेकर।

    Reply
    • आप इस तेल को बनाने के लिए नारियल के तेल का ही इस्तेमाल करें आप किसी आयुर्वेदिक शेम्पू का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बहतर रहेगा

      Reply
  6. Mam kya kalonji ko sarso ke tel me mix karke rakh sakte h

    Reply
    • हाँ रख लेना

      Reply
  7. Hello Ma’am,
    Kya isme olive oil bhi mix kar sakti hu

    Reply
    • कर सकती है

      Reply
  8. Mam main is oil ka use krti hu bt jbbhi oil lgati hu or jyada hair fall hota h to kya isse regrowth hoga ya y koi side effect h.or kya hm is oil ko iron wali kdhai mein bhi pka skte h kya

    Reply
    • रेगुलर लगाने से आपको काफी फायदा होगा

      Reply
  9. Mam kya hm isko lohe ki kdhai mein pka skte h

    Reply
    • ज्यादा अच्छा रिजल्ट तो जैसे हमने आपको बताया है इस तरह से ऑइल पकाकर आएगा

      Reply
  10. Mam is Tel me Amla powder bhi bhi Dal skte h kya…

    Reply
    • आप इसमें घर का बना आंवला पाउडर डाले तो ज्यादा बहतर रहेगा

      Reply
  11. मेरे बाल सफेद हो गए है को विधि आप ने बताई है उससे बाल काले हो जायेगे?

    Reply
    • जितने बाल आपके सफेद हो गये है वह तो काले नहीं होंगे लेकिन इस ऑइल को लगातार लगाने से आपके बाकि बाल सफेद नहीं होंगे

      Reply
  12. Main is tel me coconut oil and castor oil ke sath amla oil or Bajaj almond oil dal sakhti Hu K nhi

    Reply
    • आप इस तेल में और कुछ ना डाले बस बताई हुई विधि के अनुसार ही तेल बनाकर लगाएं आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा

      Reply
  13. Kalonji nd methi paste m curd mix kr k hair m lgane K bad hair wash kiya phr b hair fall hua kya kare

    Reply
    • आप इस पेस्ट को रेगुलर लगाएं साथ ही कलौंजी और मेथी दाने से बना ये ऑइल भी लगाएं आपकी हेयर फॉल की प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी

      Reply
      • Maidam aasalam walikum
        Kiya h k mera hair fall bhut jyda hai.i think kalonji oil market se lekar lagana Sahi Hoga hair growth ka chance milega continue lagye 4 to 5 months to plzzzzz request you suggest me….

        Reply
        • आप मार्किट से लाया कलौंजी का तेल भी लगा सकते लेकिन अगर घर पर बनायेंगे तो वह ज्यादा अच्छा रहेगा

          Reply
  14. Kaloji ko sirf coconut oil me pta sakte h ya esme arandi ka tel dalna jaruri h.or methi dana bhi dalna jariri h

    Reply
    • बहतर फायदे के लिए आप तेल को इसी तरीके से बनाएंगे तो रिजल्ट अच्छा आएगा

      Reply
  15. Mere hair kamar tak the 2 seal pehle katwaye tb s growth hi nhi h meri age 40 years h plj help me I m very depressed.hairfall b bht h .m Awla tel m jharan oil mix krke lgati hu but I hv get no benefit kya is tel s fayda yoga.

    Reply
    • हाँ आपको इस तेल से काफी फायदा होगा अगर आप इस तेल को लगातार इस्तेमाल करेंगी तो

      Reply
  16. Agar kalonji methi ko coconut oil mein pakka den tho

    Reply
    • आप कलौंजी मेथी को कोकोनट ऑइल में पका सकते है

      Reply
  17. Kya hm kalonji aur methi k Dany direct sarson k tel m dalkr rakh skty h…kyunki meri mmy ny bina peesy unko dalkr dhup m rakh dia h?

    Reply
    • कलौंजी और मेथी दाने को पीसकर ही लेना है तभी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा

      Reply
  18. Rakesh kumar says
    Mera hair bhut jayda fall ho gya h or white v ho raha h kya use kre ki gisase Mera hair return aasake or black ho jay

    Reply
    • इस तेल के नियमित प्रयोग से आपके बाल तो आ जायेंगे लेकिन एक बार बाल सफेद होने पर दोबारा कालें नहीं होते इस तेल से आपक बहुत फायदा होगा

      Reply
  19. Kya hum is tail me pyaj ka ras bhi dal sakte h

    Reply
    • नहीं आप इस तेल में प्याज़ का रस ना डाले

      Reply
  20. Mam , मेरे बाल तेल लगाते समय बहुत झडते है क्या इस तेल के इस्तेमाल से कुछ असर होगा।
    और बल गिरने से घनापन भी कम हो रहा है।
    प्लीज मेरी हेल्प कीजिये।
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

    Reply
    • इस तेल को रोज़ाना लगाने से बाल झड़ना बंद हो जायेंगे

      Reply
  21. Mere baal safed ho gye h iska use krne se dobara kale ho jayenge kya???

    Reply
    • सरोज जी जो बाल सफेद हो गये है वह काले नहीं हो पाते लेकिन इस तेल के इस्तेमाल से आपके और बाल सफेद नहीं होंगे

      Reply
  22. Mam kya isme kari pataaa bhi daal sakte hai or yeh oil kitne din me fayda krta hai

    Reply
    • आप इसमें करी पत्ता डाल सकते है 2 से 3 मंथ रेगुलर इस्तेमाल से आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे

      Reply
  23. Kya isme kalonji oil use kare to kya fayeda nhi hoga or use kitna use kare

    Reply
    • ज्यादा भहतर तो यही होगा की आप कलौंजी तेल की जगह कलौंजी का ही इस्तेमाल करें

      Reply
  24. Is tel ko dhup me kitne time tk rkhna chahiye plz sir bataiye

    Reply
    • आठ से दस दिनों तक

      Reply
  25. Mere hair fall jo ho gye hai wo wapas aa sakte hai Kya??

    Reply
    • इसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

      Reply
  26. Sir olive oil use kar sakte hai

    Reply
    • आप इसमें olive oil भी ले सकते है बालो के लिए ये भी बहुत अच्छा होता है

      Reply
  27. सर मेरे बाल पहले अच्चे थे, लेकीन कुच महीने बाद मेरे बाल झर गये और 5 साल लग गये है लेकीन कुच बाल सफेद कुछ बाल काले बहुत कम माञा मे मेरे बाल रहे हैं और चकते रऊप मै पैचीस बन गये यहा बाल नही ऊगते कोनसी दवा लू

    Reply
    • इसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

      Reply
  28. Kya hm oil ko baalo me lge rhne de skte h… Bina dusre din shampoo kiye dubara lga skte h….

    Reply
    • बेहतर तो यही होगा कि आप शेम्पू करके दोबार सर पर तेल लगाएं

      Reply
  29. Kalonji or methidane ki Mayra kitni kitni Leni h

    Reply
    • दो टेबलस्पून मेथी और दो टेबलस्पून कलौंजी

      Reply
  30. इस को कढ़ाई में भी पका सकते है क्या

    Reply
    • आप अगर तेल को नेचुरल तरीके से पकाएँगे तो ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलेगा

      Reply
  31. I am 40 .ihave so much grey hair and falling hai continnuesly .its bennefit for grey hair do natural black again.

    Reply
    • जी हाँ ये तेल बालो के लिए बहुत फायदेमंद है आप इसको लगातार तीन से चार माह लगाएं इसके फायदे आपको खुद दिखाई देने लगेंगे

      Reply
  32. Kya is oil ko har roj garam pani me rakh kar jaldi pkaya ja sakta hai

    Reply
    • इस तेल को धूप में पकाने से ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलता है

      Reply
  33. क्या कलौंजी दाने की जगह कलौंजी का तेल भी ले सकते हैं और क्या इसका इस्तेमाल दाढ़ी पर भी कर सकते है

    Reply
    • इस तेल को बनाने के लिए आप कलौंजी ही लें तो ज्यादा बहतर होगा और हाँ ये दाड़ी पर भी असर करता है

      Reply
  34. Kya is tel ko dhup jane ke baad hata lena chahiye ya fir sham ko bhi rkhe rhne dena chahiye?
    Or agar galti se raat ko rkha rh gya to koi nuksaan ho sakta h kya?
    Maine ye tel bnaya par dhup me se 8 din tk hataya nhi sham ko bhi rkha rhne diya. To ab m is tel ko laga sakti hu ya nhi?

    Reply
    • हाँ आप इस तेल को लगा सकती है इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा अगर आपने शाम को भी तेल वही रखा रहने दिया तो कोई बात नहीं आपने इस तेल को धूप में पकाया है तो ये नेचुलर तरीके से पका हुआ है जो कभी नुकसान दे ही नहीं सकता

      Reply
  35. सर, क्या हम सब चीजो को गैस पर कोई बर्तन रख कर नहीं पका सकते ? गर्म पानी में रख कर ही पकाना है !

    Reply
    • हाँ इस तेल को गर्म पानी में ही रखकर पकाना है तभी ये ज्यादा फायदेमंद होगा

      Reply
  36. सब चीजो को direct गैस पर कोई बर्तन रख कर नहीं पका सकते ? गर्म पानी में बोतल रख कर ही पकाना है ? और आप ही कोई अच्छा हर्बल शैम्पू बता दे ?

    Reply
  37. मेरे आगे वाले हिस्से से अधिक बाल झड़ गए हें क्या इससे बाल वापस आ सकते हे

    Reply
    • श्याम जी अगर आप इस तेल को लगातार लगाएंगे तो कुछ महीने बाद ही आपके बाल फिर से उगने शुरू हो जायेंगे मेथी दाना और कलोंजी बालो के लिए बहुत फायदेमंद होती है

      Reply
  38. Isme हम मेहँदी powder और आमला पाउडर डाल सकते है क्या

    Reply
    • रुबीना जी इसमें हम मेथी और कलोंजी के अलावा कुछ नहीं डालेंगे

      Reply
  39. Kya ye oil roj lga sakte hai

    Reply
    • आप इस ऑइल को हर दूसरे दिन लगा सकती है

      Reply
  40. Dhoop me oil rkhne ke Baad 8 din Baad hi ise use krege ya beech me bhi use kr skte he…

    Reply
    • निशा जी आप इस तेल को 8 दिन धूप में रखने के बाद ही इस्तेमाल करें 8 दिन में तेल अच्छे से पककर तैयार हो जाता है फिर इसका असर भी बहुत जबरदस्त होता है

      Reply
  41. kya bal girna band ho jayenge, groath kab tak start hogi?

    Reply
    • हां इस तेल को रेगुलर लगाने से बाल झड़ना बंद हो जायेंगे और दो से तीन महीने में आपको अपने बालो की ग्रोथ भी बढ़ती हुई नज़र आएगी

      Reply
  42. mere baal jyda kam nh hue hai. par kya me roj use kar skta hu …is oil ko . mere baal aagye se kam ho rhe hai.

    Reply
    • आप इसे हफ्ते में चार बार लगा सकती है रात को इस तेल की सर पर अच्छे से दस से पंद्रह मिनट मालिश करें फिर सुबह शैंपू कर लें शैंपू अगर हर्बल हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा

      Reply
    • mere bal bhi baht jadh rahe baht jada mai baht preshan ho gai. Hu muje bhi koi upay batao agr ise patch test krna ho to kaise kare

      Reply
      • बालो की सभी समस्याओं के लिए आप कलौंजी का तेल बनाकर हफ्ते में तीन बार इसकी मालिश करें और सुबह अच्छा सा कोई हर्बल शेम्पू कर लें

        Reply
        • कौनसा हर्बल शैम्पू लगाएं तो बेहतर होगा
          आप ही कोई हर्बल शैम्पू बताएं
          और हाँ क्या इससे daindruf भी ख़त्म हो जायेगा

          Reply
          • आप अपने बालो पर Vaadi Herbals Hair Fall And Damage Control Amla Shikakai Shampoo प्रयोग कर सकती है ये झड़ते बालो के लिए बहुत ही अच्छा शेम्पू है

Leave a Comment