प्रेशर कुकर में बनायें बिना अंडे का यम्मी केक Cake Banane ki Vidhi

cake banane ki vidhi कुकर केक बनाना एक बहुत ही आसान विधि है और इसमें समय भी कम लगता है। आज हम आपको बताते है कुकर केक बनाने कि आसान रेसिपी इसे खाके बच्चे आपके दीवाने हो जाएंगे। cake banane ki recipe

आवश्यक सामग्री – ingredients for cooker cake Recipe

  • मैदा = एक कप
  • कंडेंस्ड मिल्क = आधा कप
  • बेकिंग पाउडर = आधा टीस्पून
  • बेकिंग सोडा = आधा टीस्पून
  • वैनिला एसेंस =1 टीस्पून
  • मक्खन या रिफाइंड तेल = 4 टेबलस्पून पिघला हुआ
  • पिसी चीनी = दो टेबलस्पून
  • दूध = दो टेबलस्पून
  • कोको पाउडर = दो टेबलस्पून
  • तेल = आधा टीस्पून बर्तन में लगाने के लिए
  • नमक = दो कप

विधि – Cake Banane ki Vidhi

कुकर में वेनीला केक बनाने के लिए एक बाउल में मैदा डालें और एक चम्मच बचा लें केक के बर्तन में छिड़कने के लिए अब इसमें कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, इन सब को मिलाकर दो से तीन बार छान ले। अब दूध में मक्खन, कंडेंस्ड मिल्क, वैनिला एसेंस और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला ले जब चीनी अच्छी तरह से दूध में घुल जाएँ।

तो फिर दूध वाले इस मिश्रण को धीरे से मैदे वाले मिश्रण में डाले और फिर अच्छे से फेट कर मिश्रण को एकसार कर ले। जिससे कि इसका एक मुलायम मिश्रण बनकर तैयार हो जाएं। केक बनाने वाले बर्तन में तेल लगाकर चिकना करे फिर उस पर मैदा बुरक दे अब केक का मिश्रण बर्तन में डाल दे।

फिर कुकर को गैस पर रखे और कुकर में नमक डालकर इसके अन्दर स्टैंड रख दे और केक का बर्तन कुकर में रखकर तेज़ आंच पर 5 मिनट तक पकाएं फिर गैस बिलकुल धीमी करके कुकर के ढक्कन से सीटी और रबड़ निकाल के ढक्कन बंद कर दे और धीमी आंच पर 30 मिनट तक पकने दे।

30 मिनट के बाद बहुत ही सावधानी से केक को कुकर से बाहर निकाले और एक टूथपिक या फिर चाकू डाल के चेक करे अगर चाकू में मैदा लग के बाहर आ जाये तो फिर केक को 5 मिनट के लिए और कुकर में रख के पका ले।

केक पकने के बाद चाकू की मदद से केक को बाहर निकाले और अपनी पसंद ड्रेसिंग से सजाए और ठंडा होने के बाद खाए और सभी को खिलाये भी। Cake Banane ki Vidhi

Cake Banane ki Vidhi

Prep Time10 minutes
Cook Time40 minutes
Total Time50 minutes
Course: Baking
Cuisine: Indian
Keyword: Cooker Cake, Vanilla Cooker Cake Recipe
Servings: 3 People

32 thoughts on “प्रेशर कुकर में बनायें बिना अंडे का यम्मी केक Cake Banane ki Vidhi”

  1. Improve Your Baking Skills With Ease

    Reply
  2. Bde spoon matlb tablespoon hota h

    Reply
    • जी पूजा जी बड़ा चम्मच मतलब टेबलस्पून ही होता है

      Reply
  3. Wenila esans Kya hota hai

    Reply
    • वनीला एसेंस केक व मीठी चीजों में डाला जाता है

      Reply
  4. केक हर बार नीचे से जल जाता है,ऐसा क्यू,स्टैंड नहीं लगा रहे इसलिए

    Reply
    • केक बनाने के लिए स्टैंड रखना ज़रूरी है आप स्टैंड नहीं रखते इसी वजह से आपका केक जल जाता है अगर आपके पास स्टैंड नहीं है तो कोई प्लेट या कटोरी रख दें फिर उसके ऊपर केक टिन रखे आपका केक नहीं जलेगा

      Reply
  5. Cake me yeast use hota hai pls batsye

    Reply
    • केक में बेकिंग पाउडर या बेकिंग सोडा डाला जाता है यीस्ट नहीं, यीस्ट आटे को खमीर करने का काम करता है

      Reply
  6. कोको पाऊडर की जगह क्या ब्लैक काॅफी उपयोग कर सकते है यदि हाॅ तो कितनी मात्रा में

    Reply
    • दो टीस्पून

      Reply
  7. Milk powder kaise use krna hai

    Reply
    • बाकि सभी सामग्री के साथ आप मिल्क पाउडर भी मैदे में डालकर मिक्स कर लें

      Reply
  8. Misran patla ho ya gadha

    Reply
    • केक के बेटर को थिक रखना है ना तो ज्यादा गाढ़ा और ना ही ज्यादा पतला

      Reply
  9. Lock down ki wajah se milk powder bhi na ho to without egg cake bna skate hai kya??

    Reply
    • मिल्क पाउडर की जगह आप कंडेंस्ड मिल्क डाल सकती है

      Reply
  10. Kya hum salt ki place par water ka use Kar saktai h

    Reply
    • आप बिना नमक डाले खाली स्टेंट रखकर भी केक बना सकती है

      Reply
  11. कंडेंस्ड Milk न हो तो क्या करे ं

    Reply
    • कंडेंस्ड मिल्क की जगह आप मिल्क पाउडर डाल सकती है

      Reply
  12. नमक गरम होने के बाद ऊँचा उड़ता है

    Reply
    • आप कुकर के ढक्कन को कुकर के ऊपर रख दें गर्म होने पर भी नमक नहीं उड़ेगा

      Reply
  13. Mam. hme kdayi me cake bnana h to hme kitna time chaiye usko bnene me

    Reply
    • कढ़ाही में केक बनाने मे 30 से 40 मिनट का समय लगता है

      Reply
  14. Agar stand na to namak pr sidha tin rakh sakte hai

    Reply
    • अगर आपके पास स्टेंट नहीं है तो आप नमक पर कोई ऐसी प्लेट या कटोरी रख लें जिसके ऊपर आसानी से आपका केक का टिन आ जाएँ

      Reply
  15. Apne namak 2 cup likha hai ???

    Reply
    • दो कप नमक कुकर में डालने के लिए है नमक पर स्टेंट रखकर फिर उसके ऊपर केक का टिन रख दें ताकि केक आसानी से पक जाएँ

      Reply

Leave a Comment